IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी आरसीबी? सुनील गावस्कर के बयान ने किया इस ओर इशारा

IPL 2025: भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 के सस्पेंशन के कारण मिले ब्रेक पर बयान दिया है. बताया कि किन टीमों को फायदा होने वाला है.

IPL 2025: भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 के सस्पेंशन के कारण मिले ब्रेक पर बयान दिया है. बताया कि किन टीमों को फायदा होने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar says Momentum Shift Possible After Break Benefit From IPL 2025 Suspension Break

Sunil Gavaskar says Momentum Shift Possible After Break Benefit From IPL 2025 Suspension Break Photograph: (Social media)

Sunil Gavaskar On IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. छोटे से ब्रेक के बाद अब लीग को रीस्टार्ट किया जा रहा है. मगर, इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस ब्रेक का किस टीम को फायदा मिलेगा और किसे नुकसान होने वाला है.

Advertisment

RCB और GT को हो सकता है नुकसान

IPL 2025 को भारत-पाकिस्तान टेंशन के कारण स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, अब RCB vs KKR मैच के साथ लीग रीस्टार्ट हो रही है. इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने दावा किया है कि ये छोटा सा ब्रेक अच्छा प्रदर्शन कर लगातार मैच जीत रही टीमों की स्पीड को कम कर देगा. इसके लिए उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर समय बिताने वाले बल्लेबाज के आउट होने का उदाहरण भी दिया.

सुनील गावस्कर ने कहा, 'हमने अक्सर देखा है कि बल्लेबाज़ बिना अधिक स्ट्राइक का सामना किए नॉन-स्ट्राइकर छोर पर समय बिताने के बाद लय खो देता है. बस इतना सा विराम गति को प्रभावित कर सकता है. इसी तरह, टूर्नामेंट में हाल ही में ब्रेक उन टीमों को धीमा कर सकता है जो जीत की लय में थीं.'

संघर्ष कर रही टीमों को होगा फायदा

प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप-2 में शामिल हैं. वहीं, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें टॉप-4 में जगह बनाने की तैयारी में हैं. Sunil Gavaskar का मानना है कि संघर्ष कर रही इन टीमों को IPL 2025 के सस्पेंशन के चलते मिले ब्रेक का फायदा होगा.

गावस्कर ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए ये ब्रेक हेल्पफुल हो सकता है. वे पुनर्मूल्यांकन कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि कैसे सुधार किया जाए. अगले 8-10 दिन बहुत दिलचस्प होंगे. शुरुआत में, लीग 14 खेलों के साथ एक मैराथन की तरह है. लेकिन अब, केवल 2-3 मैच बचे हैं, यह अंत तक की रेस में हैं. टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए या टॉप-2 में.'

ये भी पढ़ें: 'Jasprit Bumrah को नहीं बनाना चाहिए कप्तान', भारतीय दिग्गज के बयान ने किया सबको हैरान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी के संन्यास पर आई ऐसी अपडेट, जानकर खुशी से झूम उठेंगे उनके फैंस

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi sunil gavaskar इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment