IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अच्छा ना रहा हो, लेकिन अब रिपोर्ट्स के हवाले से फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें, तो एमएस धोनी फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और वह आईपीएल 2025 में भी खेलते नजर आने वाले हैं.
MS Dhoni फैंस के लिए अच्छी खबर
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म होने को है और अब सवाल उठता है कि क्या एमएस धोनी अगले सीजन भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे या नहीं? दरअसल, हाल ही में एक अपडेट सामने आई है कि माही फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कोई भी फैसला लेने से पहले वह अगले 6-8 महीनों में अपनी फिजिकल कंडीशन को मॉनीटर करेंगे और फिर आगे की योजना बनाएंगे.
IPL 2025 में किया निराशाजनक प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. शुरुआती मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK की कप्तानी की, लेकिन उनके रूल्ड आउट होने के बाद एमएस धोनी ने कमान संभाली. कप्तान बदला, लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.
CSK ने IPL 2025 में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में सबसे आखिरी यानि 10वें पायदान पर है. चेन्नई को अब अपने बचे हुए 2 मैच क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के साथ खेलने हैं.
MS Dhoni के लिए भी कुछ खास नहीं रहा सीजन
IPL 2025 महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है. माही ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं, जिसमें व140.63 की स्ट्राइक रेट और 25.71 के औसत से 180 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KR मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, कप्तानी के लिए बेहतर है ये खिलाड़ी