IPL 2025: आईपीएल हर साल युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करता है. जहां ये प्लेयर्स अपनी परफॉर्मेंस की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एक युवा क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं. अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है. ये और कोई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के विस्फोटक ओपनर प्रभसिमरन सिंह हैं.
प्रभसिमरन सिंह का जलवा
प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्होंने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 11 पारियों में उन्होंने 437 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 39.73 का है. दाएं हाथ के बैटर ने इस दौरान 170.03 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में चार अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 91 है. राइट आर्म बैटर के बल्ले से 45 चौके व 24 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें: 'Jasprit Bumrah को नहीं बनाना चाहिए कप्तान', भारतीय दिग्गज के बयान ने किया सबको हैरान
भारत के लिए डेब्यू का इंतजार
पंजाब किंग्स के तूफानी बैटर प्रभसिमरन सिंह ने साल 2019 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें अभी तक टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. 2023 आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में एक शतक व एक अर्धशतक की मदद से 358 रन बनाए थे. अगले सीजन यानि 2024 आईपीएल में 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 14 मुकाबले खेलकर 334 रन जड़े थे.
RR के खिलाफ रहेंगी नजरें
आईपीएल 2025 एक ब्रेक के बाद शुरू हो रहा है. पंजाब किंग्स 18 मई को अपना अगला मुकाबला खेलने उतरेगी. उनका सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. दोपहर 3.30 बजे से मैच की शुरुआत होगी. पंजाब को एक बार फिर प्रभसिमरन सिंह से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: BCCI: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में मुंबई के खिलाड़ियों का दबदबा, एक दो नहीं, पूरे 5 प्लेयर स्क्वॉड में शामिल