/newsnation/media/media_files/2025/05/17/pMjrB5j4pXeHxapHuWMG.jpg)
राहुल द्रविड़ की ये बात सुन खुश हो जाएंगे Rohit Sharma फैंस (Image Source- Social Media )
Rohit Sharma: रोहित शर्मा स्टैंड के उद्घाटन पर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का बयान आया है. राहुल द्रविड़ ने उनके नाम पर वानखेड़े में स्टैंड का नाम रखे जाने पर रोहित को बधाई दी है. बता दें कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था. राहुल द्रविड़ ने मजारिया अंदाज में कहा है कि रोहित ने वानखेड़े स्टेडियम में इतने छक्के लगा दिए हैं कि उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखना पड़ा.
रोहित शर्मा स्टैंड पर राहुल द्रविड़ ने कही दिल छूने वाली बात
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मजाकिया अंदाज में कहा, "रोहित, लगता है कि आपने उन स्टैंड्स में इतने छक्के लगाए कि उन्हें आपके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखना पड़ा. बहुत-बहुत बधाई रोहित. वानखेड़े स्टेडियम वास्तव में दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है. मुझे यकीन है कि आपको वहां खेलना अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि आप वहां कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते थे, जो आपने किया है.
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता है कि आपने अपने नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का सपना देखा था, लेकिन, आपने जो अब तक क्रिकेटर के तौर पर टीम इंडिया को दिया, आज आप उस स्थिति तक पहुंच गए हैं और आपके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया है, मुझे लगता है कि यह मुंबई और भारतीय क्रिकेट दोनों में आपके योगदान का पुरस्कार है.
'अब उन्हें पता है कि मुंबई में टिकट के लिए किससे संपर्क करना है'
राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित इस उपलब्धि के वास्तव में हकदार हैं और उन्होंने भविष्य के लिए सफलता की कामना की. द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उन्हें पता है कि मुंबई में टिकट के लिए किससे संपर्क करना है. बता दें कि शुक्रवार (16 मई) को वानखड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया गया था.
Rahul Dravid's message to RO got us like... 🥹💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2025
P.S. The humour at the start & end 😂👌#MumbaiIndians#PlayLikeMumbai#RohitSharmaStand | @ImRo45 | @rajasthanroyalspic.twitter.com/sdnasfUIKi
IPL 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
IPL 2025 में रोहित शर्मा अब अच्चे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित ने आईपीएल 2025 में अब तक 30 की औसत और 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही है. हालांकि टीम के अब बस 2 मुकाबले बचे हैं, लेकिन एमआई इन मैचों में जीत हासिल कर लेगी है तो प्लेऑफ में पहुंचना तय है. अब देखने वाली बात होगी के बचे मैचों में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर्स में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, 4 अर्धशतक लगा चुका है
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RR vs PBKS मैच