/newsnation/media/media_files/2025/03/19/zPSTOSfq6hQZ7e7MEA0S.jpg)
IPL 2025: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, बस एक मैच और बन जाएगा बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच खेला जाएगा, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से बस एक कदम दूर हैं. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनके आईपीएल करियर में बल्कि पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में खास होगा. आइए जानें क्या है वो खास रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा बनाने जा रहे हैं.
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है, जिन्होंने 257 मैच खेले हैं. रोहित ने भी 257 मैच खेले हैं, लेकिन अगले मैच में उतरते ही वह 258 मैच के साथ कार्तिक को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित का IPL करिअर
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करिअर में 257 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 29.72 की औसत से 6628 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 43 फिफ्टी भी शामिल है.रोहित नें मुबई इंडियंस का कप्तान रहते हुए 5 बार टीम को टाइटल जिता चुके हैं.
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी – 264 मैच
रोहित शर्मा – 257 मैच
दिनेश कार्तिक – 257 मैच
विराट कोहली – 252 मैच
विराट कोहली का भी बड़ा है बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं. इसके अलावा, वह एक ही टीम (RCB) के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: KKR के इस मैच पर फंसा पेच, बंगाल पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार, क्या बदलेगी मैच की तारीख?
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम