IPL 2025: केकेआर के खिलाफ ही रोहित शर्मा ने जड़ा है अपना बेस्ट स्कोर, इस टीम के खिलाफ रन बनाना है बेहद पसंद

IPL 2025: रोहित शर्मा 31 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. इस टीम के खिलाफ उन्हें रन बनाना बेहद पसंद है. हिटमैन ने अपना बेस्ट स्कोर भी कोलकाता के विरुद्ध ही ठोका है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma has made his highest score against kkr as he is set to play against this team on monday

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ ही रोहित शर्मा ने जड़ा है अपना बेस्ट स्कोर, इस टीम के खिलाफ रन बनाना है बेहद पसंद Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मैच केकेआर के खिलाफ खेलेगी. यह मैच उनके लिए काफी अहम रहेगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम पहले दो अंक तलाश रही है. इस मैच में रोहित शर्मा के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं. दरअसल, इस टीम के खिलाफ हिटमैन का बल्ला काफी चलता है. उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर कोलकाता के खिलाफ ही लगाया है. 

Advertisment

KKR के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रन बनाना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी रास आता है. 37 वर्षीय धुरंधर ने आईपीएल में अपना बेस्ट स्कोर भी इसी टीम के विरुद्ध ठोका था. 2012 आईपीएल के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान वह नॉटआउट रहे थे. रोहित के बल्ले से 60 गेंदों पर 109 रनों की धमाकेदार पारी निकली थी. जिसमें 12 चौके व 5 छक्के शामिल थे.

इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने केकेआर के विरुद्ध आईपीएल में कुल 34 मुकाबले खेले हैं. 34 पारियों में उन्होंने 1070 रन बनाए हैं. रोहित इस दौरान 7 दफा नाबाद रहे हैं. उनके बैट से एक शतक व 6 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. कोलकाता के खिलाफ हिटमैन की औसत 39.62 की रही है. वहीं विस्फोटक ओपनर ने 128.14 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. रोहित शर्मा ने इस टीम के विरुद्ध 102 चौके व 40 छक्के लगाए हैं. 

दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप

IPL 2025 में अब तक रोहित शर्मा उम्मीदों के अनुरूप नहीं खेल सके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं गुजरात टाइटंस के विरुद्ध दूसरे मैच में रोहित केवल 8 रनों का योगदान देकर आउट हुए. दो मैचों में उनके नाम फिलहाल 8 रन दर्ज है. मुंबई इंडियंस को अगर अच्छा प्रदर्शन करना है, तो रोहित शर्मा का चलना बेहद जरूरी है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो अभी भी टीम के लीडर हैं', मुंबई इंडियंस के लिए फिर कैप्टन वाली भूमिका में दिखे रोहित, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के हीरो बने हार्दिक पांड्या, जीता बेस्ट फील्डर व बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये

IPL 2025 ipl Rohit Sharma kkr mi vs kkr mumbai-indians
      
Advertisment