IPL 2025: ऋषभ पंत या कोई और, LSG इस दिन करेगी अपने कप्तान का ऐलान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एलएसजी (LSG) को अपने कप्तान का ऐलान करना है. कप्तान घोषित करने की तारीख सामने आ गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant or someone else LSG captain for IPL 2025 to be announced on 20th January

IPL 2025: ऋषभ पंत या कोई और, LSG इस दिन करेगी अपने कप्तान का ऐलान (Image- Social Media)

LSG captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जिन टीमों को अपने कप्तान का ऐलान करना है उसमें एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी है. 2022 में लीग का हिस्सा बनी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल थे. लेकिन राहुल ने आईपीएल 2025 से पहले टीम से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऑक्शन में एलएसजी ने उन्हें खरीदने के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया था. ऐसे में अगले सीजन में टीम का कप्तान नया होगा. 

Advertisment

इस दिन घोषित होगा नया कप्तान 

रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी 20 जनवरी को कोलकाता में आरपीएसजी ग्रुप, जो एलएसजी की ऑनर है, के मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर सकती है. इस अवसर पर टीम के ऑनर संजीव गोयनका के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

ऋषभ पंत रेस में सबसे आगे 

एलएसजी के कप्तान बनने की रेस में बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे आगे हैं. पंत 2021 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत देकर खरीदा था. उसी समय से उनके एलएसजी का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा है.

ये खिलाड़ी भी दावेदार 

एलएसजी की कप्तानी के दौर में  ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है लेकिन टीम के पास और भी कई मजबूत विकल्प हैं जो लीग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. टीम के पास एडन मार्कराम हैं जिनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेला था. वे साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में इस्टर्न कैप के कप्तान हैं और टीम को लगातार 2 बार चैंपियन बना चुके हैं. वे IPL में SRH के कप्तान भी रहे हैं. इसके अलावा टीम के पास मिशेल मार्श और निकोलस पूरन भी हैं. मार्श ऑस्ट्रेलिया टी 20 टीम के कप्तान हैं तो पूरन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'अरे मुझे बात करनी पड़ेगी, सब मुझे ही कॉल कर रहे हैं...', रोहित शर्मा ने अजीत अगरकर से ऐसा क्यों बोला?

ये भी पढे़ं- Rinku Singh: सगाई की खबर के बीच रिंकू सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, गरीबो की इस तरह की मदद

ये भी पढ़ें- Babar Azam: दूसरी पारी में भी बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश, पहली पारी का स्कोर भी पार न कर सके

 

LSG captain for IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi IPL 2025 LSG Rishabh Pant
      
Advertisment