Babar Azam: दूसरी पारी में भी बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश, पहली पारी का स्कोर भी पार न कर सके

Babar Azam: मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे बाबर आजम दूसरी पारी में भी रन नहीं बना सके.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam

Babar Azam (Image- Social Media)

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान इस मैच में फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. वे दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर सके.

Advertisment

दूसरी पारी में भी रहे फ्लॉप

बाबर आजम मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे थे. वे 20 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. उम्मीद थी कि दूसरी पारी में उनका बल्ला बोलेगा लेकिन उन्होंने निराश किया. वे पहली पारी के स्कोर को भी पार नहीं कर सके. दूसरी पारी में 11 गेंद में वे महज 5 रन बनाकर जोमेल वर्रिकन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. 

साजिद और नोमान अली ने दिलायी बढ़त

पाकिस्तान को स्पिन गेंदबाज साजिद खान और नोमान अली ने पहली पारी में बढ़त दिलायी. साजिद ने 12 ओवर में 65 रन देकर 4 जबकि नोमान ने 11 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए. 1 विकेट अबरार अहमद को मिला. इन तीनों गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही वेस्टइंडीज पहली पारी में 25.2 ओवर में 137 पर सिमट गई और  पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से 93 रन से पिछड़ गई. पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे.

जल्द सिमट गई पाकिस्तान

पाकिस्तान ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 143 से शुरु की थी लेकिन शकील और रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी सिमट गई थी. शकील 84 और रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए. जेडन सिल्स और जोमेल वर्रिकन ने 3-3 विकेट लिए, केनिव सिंक्लेयर ने 2 जबकि गुडाकेश मोती ने 1 विकेट लिए. दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान 31 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. कामरान गुलाम 9 और शकील 2 रन पर नाबाद हैं. शान मसूद 52 और हुरैरा 29 रन बनाकर आउट हुए.  

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: आखिरी वनडे में शतक, बेहतर औसत के बावजूद BCCI ने ऋषभ पंत के लिए संजू सैमसन को किया बाहर

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करुंगा बात...', फैमिली रूल्स को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें-  Karun Nair: करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? खुद चीफ सिलेक्टर ने बताई वजह

babar azam news in hindi pak vs wi Babar azam
      
Advertisment