Rinku Singh: सगाई की खबर के बीच रिंकू सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, गरीबो की इस तरह की मदद

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई की खबर 2 दिन से चर्चा में हैं. इसी बीच रिंकू एक कार्यक्रम में गरीबों की मदद करते नजर आए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rinku Singh

Rinku Singh (Image- Social Media)

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले 2 दिन से अपनी सगाई की खबर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. बेहद सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले रिंकू ने अपने मेहनत के बदौलत बड़ा मुकाम बनाया है और दौलत, शोहरत कमाई है. लेकिन सफलता पाने के बाद भी ये खिलाड़ी अपने पुराने दिन नहीं भूला है. रिंकू के बारे में मशहूर है कि वे गरीबों की मदद करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रिंकू का वहीं अंदाज दिखा है. 

Advertisment

गरीबों की मदद करते नजर आए रिंकू 

रिंकू सिंह हाल ही में किसी फंक्शन में मौजूद थे. उस कार्यक्रम से एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियों में रिंकू उस कार्यक्रम की सहायता के लिए बुलाए गए कर्मचारियों की आर्थिक मदद करते नजर आ रहे हैं. इससे रिंकू की उदारता का पता चलता है. पहले भी ऐसी खबरें आई हैं जिसमें रिंकू ने अपने शहर के गरीब परिवार के बच्चों के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं.  

समाजवादी पार्टी की सांसद से शादी की खबर 

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने फिलहाल इस खबर का खंडन किया है और सगाई की बात को फिलहाल गलत बताया है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने वाली और सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम कर चुकी प्रिया उत्तरप्रदेश की मछली शहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.

टी 20 सीरीज में दिखेंगे रिंकू 

रिंकू सिंह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जल्दी ही वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में दिखेंगे. बता दें कि बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को केकेआर ने IPL 2025 के लिए 13 करोड़ में रिटेन किया है. 

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: दूसरी पारी में भी बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश, पहली पारी का स्कोर भी पार न कर सके

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: आखिरी वनडे में शतक, बेहतर औसत के बावजूद BCCI ने ऋषभ पंत के लिए संजू सैमसन को किया बाहर

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करुंगा बात...', फैमिली रूल्स को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा

Rinku Singh Rinku Singh News in Hindi Rinku Singh News
      
Advertisment