Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 18 जनवरी को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. उम्मीद के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे स्कवॉड में बैकअप ओपनर के रुप में शामिल किया गया है. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है. प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने रोहित शर्मा और अजीत अगरकर से करुण नायर, जसप्रीत बुमराह, हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़े सवाल पूछे जिसका जवाब उन्होंने दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने अजीत अगरकर से कुछ ऐसा कहा है जो काफी चर्चा में आ गया है.
मुझे बात करनी पड़ेगी
रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में अक्सर कुछ ऐसा कहते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से कहा, अरे मुझे बीसीसीआई सचिव से बात करनी पड़ेगी, सब मुझसे पूछ रहे हैं. रोहित को लगा कि ये बात उनके और अगरकर के बीच रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कैमरे में रिकॉर्ड ये बयान अब फैल चुका है.
किस संदर्भ में कही बात
दरअसल, कई रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि बीसीसीआई अब विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स के परिवार और निजी स्टाफ की उपस्थिति कम करने की योजना बना रही है. इससे संबंधित प्रश्न रोहित शर्मा से पूछे गए. जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक रुप से जारी नहीं की गई है. इसके बाद रोहित ने धीमे स्वर में अगरकर से जो बात की वो कैमरे में कैद हो गई.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा
ये भी पढ़ें- Rinku Singh: सगाई की खबर के बीच रिंकू सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, गरीबो की इस तरह की मदद
ये भी पढ़ें- Babar Azam: दूसरी पारी में भी बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश, पहली पारी का स्कोर भी पार न कर सके
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: आखिरी वनडे में शतक, बेहतर औसत के बावजूद BCCI ने ऋषभ पंत के लिए संजू सैमसन को किया बाहर