IPL 2025 से रिजेक्ट हुआ ये खिलाड़ी BBL में लगा रहा आग, बन गया है सीजन का टॉप स्कोरर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में जिस खिलाड़ी को किसी टीम ने भाव नहीं दिया था वो बीग बैश लीग यानी BBL का टॉप स्कोरर बन गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Warner

IPL 2025 से रिजेक्ट हुआ ये खिलाड़ी BBL में लगा रहा आग, बन गया है सीजन का टॉप स्कोरर (Image-Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था तो लीग की सभी 10 टीमों ने एक बल्लेबाज को एक सिरे खारिज कर दिया था. संभवत: सभी टीम को ये लगा था कि ये बल्लेबाज अब चूक गया है और इससे रन नहीं बनेगा. लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी पूर्वाग्रहों को खत्म करते हुए जबरदस्त वापसी की है और बीग बैश लीग का टॉप स्कोरर बन गया है. 

Advertisment

BBL का टॉप स्कोरर 

इंडियन प्रीमियर लीग में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अनसोल्ड रहे थे. वॉर्नर फिट थे और रन बना रहे थे. ऐसे में उनका अनसोल्ड रहना हैरान करने वाला था. अब वॉर्नर ने बीग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से IPL की सभी 10 टीमों को हैरान कर दिया है. वॉर्नर बीबीएल के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं. सिडनी थंडर्स की तरफ से खेल रहे इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 63 से उपर की औसत और 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 316 रन बना लिए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 88 है.

IPL करियर 

डेविड वॉर्नर 2009 से 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. अपनी कप्तानी में SRH को उन्होंने 2016 का खिताब भी जीताया था. 15 साल के करियर में वॉर्नर ने 184 मैचों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बनाए हैं और लीग के इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.   

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके संन्यास

डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2024 में संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद के उपलब्ध रहने की बात कही थी जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिजेक्ट कर दिया है. वॉर्नर ने वे 112 टेस्ट में 26 शतक की मदद से 8786 रन बना चुके हैं. टॉप स्कोर 335 है. 161 वनडे में 22 शतक लगाते हुए 6932 रन बना चुके हैं. टॉप स्कोर 179 है.  वहीं 110 टी 20 मैचों में 1 शतक और 28 अर्धशतक  लगाते हुए 3277 रन उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली की तारीफ में प्रेमानंद जी महाराज ने कहीं ऐसी बातें, जानकर आपको भी होगा गर्व

ये भी पढ़ें-  BCCI जय शाह को देने वाली है सम्मान, ICC में हासिल की है ये खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें-  IPL में KKR, DC, RCB, PBKS, GT के लिए खेल चुके भारतीय गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, ले चुका है 386 विकेट

david-warner IPL 2025 ipl david warner news bbl
      
Advertisment