IPL में KKR, DC, RCB, PBKS, GT के लिए खेल चुके भारतीय गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, ले चुका है 314 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके और IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे एक धुरंधर तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके और IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे एक धुरंधर तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Varun Aaron retires

(Photograph-Social Media)

Varun Aaron retires: कभी भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी के भविष्य के रुप में देखे गए तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. आरोन ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वे आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं.आरोन ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

आरोन ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में लिखा है, पिछले 20 साल में मैंने तेज गेंदबाजी को जीया है. आज पूरे सम्मान के साथ आधिकारिक रुप से मैं क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. ये यात्रा बिना भगवान के आशीर्वाद, मेरे परिवार, दोस्त, टीम के साथियों, कोच के समर्थन के बिना पूरी नहीं हो सकती थी. करियर में लगातार इंजरी के बाद भी मजबूती से कमबैक कराने के लिए मैं अपने फीजियो और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद देता हूं. बीसीसीआई, झारखंड क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद. तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार है. मैं फिल्ड पर इसे करते नहीं दिखूंगा लेकिन पूरी जिंदगी इसका हिस्सा बना रहूंगा. 

लंबे समय से क्रिकेट से बाहर

वरुण आरोन वरुण आरोन को एक समय भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाता था. 152.5 की रफ्तार से गेंद फेंक उन्होंने तहलका मचाया था. लेकिन उनका करियर इंजरी से बुरी तरह प्रभावित रहा और इस वजह से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास मुकाम नहीं बना पाए. झारखंड से संबंध रखने वाले आरोन भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले थे. 35 साल के तेज गेंदबाज ने  वनडे 2014 और आखिरी टेस्ट 2015 में खेला था. टेस्ट में 18 और वनडे में 11 विकेट उनके नाम हैं. घरेलू क्रिकेट की बात करें तो 66 प्रथम श्रेणी मैचों में 173 और 88 लिस्ट ए मैचों में 141 विकेट उनके नाम रहे हैं. इस तरह प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में उनके कुल 314 विकेट हैं.

IPL में कई टीमों का रहे हिस्सा 

इंजरी की वजह से वरुण आरोन का IPL करियर भी बुरी तरह प्रभावित रहा है. 2011 से 2022 के बीच वे लीग में केकेआर, दिल्ली डेयरडेविल्स, आरसीबी, पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टायटंस के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान 52 मैच में उनके नाम 44 विकेट हैं.  

ये भी पढ़ें-   BCCI जय शाह को देने वाली है सम्मान, ICC में हासिल की है ये खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: विराट कोहली को प्रेमानंद जी महाराज ने दिया सफलता का मूलमंत्र, वीडियो में देखें पूरी बातचीत

 

 

 

IPL 2025 ipl kkr rcb pbks dc GT Varun Aaron Varun Aaron retires
      
Advertisment