/newsnation/media/media_files/2025/01/10/AnjDAdHLOoYaQdo96iNQ.jpg)
VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA PREMANAND JI
Virat Kohli and Anushka Sharma Visit Premanand Ji Maharaj: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पूरे परिवार के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे. विराट-अनुष्का के साथ दोनों बच्चों ने भी महाराज के दर्शन किए और अनुष्का शर्मा ने भावुक होकर उनसे कई सवाल भी पूछे. इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली को बताया क्यों होते हैं असफल?
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब प्रेमानंद जी महाराज के शरण में पहुंचे, तो महाराज ने उन्हें बताया की आखिर हमें असफलता क्यों मिलती है. महाराज जी ने कहा, 'हम जब 15-20 लोग एक साथ होते हैं, अब कईयों के प्रारब्ध उसमें जुड़े होते हैं. आपमें अभ्यास की कमी नहीं है लेकिन प्रारब्ध उसमें जुड़ा हुआ है. अब अगर उसमें अशुभ प्रारब्ध ज्यादा जुड़ गया, क्योंकि विजय तो उनकी भी होनी है. तो आपका अभ्यास फिट होने पर भी आपको हारजनित दुख देखना पड़ेगा. अभ्यास पूर्ण है और प्रारब्ध पूर्ण है, तो आपकी विजय निश्चित है.'
कैच छूटने पर दी प्रतिक्रिया
कैच छूटने को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, 'इसमें प्रारब्ध और अभ्यास दोनों ही काम करता है. अब मान लो 15-20 लोग की टीम है. अब ये अभ्यास में बहुत अच्छे हैं, लेकिन इस बार प्रारब्ध है की दुख भोगना है. तो आपको उनके प्रभाव से क्योंकि खेल किसी एक से तो होगा नहीं आपका किया हुआ अभ्यास भी फेल हो जाएगा.'
असफलता में क्या करना है?
विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के खराब पैच से गुजर रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Virat Kohli का बल्ला खामोश रहा. पर्थ टेस्ट में आए शतक के अलावा उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई और हर बार बाहर जाती हुई गेंदों को खेलने के चक्कर में आउट हुए. अब प्रेमानंद जी महाराज ने बताया की असफलता को कैसे संभालना है.
उन्होंने कहा, 'हमें उस वक्त भगवान का चिंतन करते रहना है. है बहुत कठिन, क्योंकि असफलता में धैर्यपूर्वक मुस्कुराकर निकल जाए, ये बहुत बड़ी बात है. हमें भगवान इसकी ताकत देते हैं.'
Virat Kohli, Anushka Sharma & their children at Shri Premanand Ji Maharaj ♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
- Video of the Day...!!!! pic.twitter.com/rHut3isM35
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ 28 साल का ये विदेशी क्रिकेटर करेगा ओपनिंग, हेड कोच ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'ढ़ोंगी है गौतम गंभीर...', पूर्व क्रिकेटर के विवादित बयान से मचा तहलका