IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम में एक से बढ़कर एक बड़े मैच विनर मौजूद हैं, जो फ्रेंचाइजी के खिताबी सूखे को खत्म कर सकते हैं. इस बीच RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने क्लीयर फ्रेंचाइजी की ओपनिंग जोड़ी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उस बल्लेबाज के बारे में बताया है की विराट के साथ कौन ओपनिंग करने आ सकता है.
IPL 2025 में कौन करेगा ओपनिंग?
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली का ओपनिंग करना तो तय है. उनके साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी फिल सॉल्ट निभा सकते हैं.
सॉल्ट को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी के पास अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की ताकत है, जिसका अपकमिंग सीजन में RCB पूरा फायदा उठाना चाहेगी. टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर का भी कहना है कि विराट कोहली और फिल सॉल्ट ओपनिंग करने आ सकते हैं.
IPL रिकॉर्ड्स
विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल में RCB की जर्सी में नजर आएंगे. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं. आंकड़ों की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने अब तक 21 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 175.54 की स्ट्राइक रेट और 34.37 के औसत से 653 रन बनाए हैं.
ऐसी है IPL 2025 में पूरी RCB टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मचाया है तहलका
फिल सॉल्ट ने अब तक T20I क्रिकेट में 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165.32 की स्ट्राइक रेट और 36.86 के औसत से 1106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. फिल अब आरसीबी में जुड़ चुके हैं IPL 2025 में वह फाफ डु प्लेसिस की जगह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KL Rahul को वनडे सीरीज में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी, तूफानी अंदाज में बनाता है रन
ये भी पढ़ें: Divorce: चहल-धनश्री ही नहीं ये क्रिकेटर भी ले सकता है तलाक, एक्ट्रेस वाइफ को अनफॉलो कर डिलीट की PHOTOS