KL Rahul को वनडे सीरीज में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी, तूफानी अंदाज में बनाता है रन

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अगर केएल राहुल को आराम दिया जाता है, तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? आइए आपको उसका नाम बताते हैं...

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अगर केएल राहुल को आराम दिया जाता है, तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? आइए आपको उसका नाम बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
केएल राहुल भारत-इंग्लैंड

KL Rahul

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ क्रिकेट खेलेगी. पहले भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है की स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. तो आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो केएल राहुल की जगह ले सकते हैं.

Advertisment

केएल राहुल की जगह कौन ले सकता है?

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज  से केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है, ताकि वह अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी में तरोताजा होकर वापसी करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी जगह आखिर स्क्वाड में कौन आएगा? यदि सिलेक्टर्स राहुल को आराम देते हैं, तो वह संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.

वैसे तो डोमेस्टिक लेवल पर कई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन संजू के पास इंटरनेशनल मैच खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है.

संजू के आंकड़े

संजू सैमसन एक बहुत ही प्रतिभाशाली विकेटकपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 16 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 99.60 की स्ट्राइक रेट और 56.66 के औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में तो संजू की धाक है. उन्होंने 37 मुकाबलों में 155.17 की स्ट्राइक रेट और 27.93 के औसत से 810 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. आंकड़े देखकर आप भी समझ ही गए होंगे की संजू सैमसन केएल राहुल को रिप्लेस करने के लिए परफैक्ट ऑप्शन होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं सभी की नजरें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर एंट्री करेगी और वह चाहेगी की वह अपनी बेस्ट टीम के साथ इवेंट में हिस्सा ले. इसीलिए ना केवल केएल राहुल बल्कि जसप्रीत बुमराह सहित और भी कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर बताया क्या है सच

ये भी पढ़ें: 'Ravichandran Ashwin को बेइज्जत किया गया...', पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया kl-rahul केएल राहुल भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment