Divorce: इन दिनों कई क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में उथर-पुथल मची हुई है. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने वाले हैं. वहीं, अब एक और क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया एक्टिविटीज पर गौर किया गया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है की वो भी तलाक ले सकता है...
तलाक की आने लगीं खबरें
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मनीष पांडे हैं. इस वक्त वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं. मनीष पांडे की पत्नी का नाम आश्रिता शेट्टी है और वह तमिल एक्ट्रेस हैं. दरअसल, ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अक्सर साथ में फोटोज भी शेयर करता था.
मगर, पिछले कुछ वक्त से देखा जा रहा है की मनीष और आश्रिता अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट तो कर रहे हैं, लेकिन वह एक-दूसरे की फोटोज नहीं डाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है की उन्होंने वाइफ के साथ अपनी सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है की अब दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी नहीं करते.
शादी की फोटोज कर दीं डिलीट
सोशल मीडिया का जमाना है, जहां किसी के बीच चल रहे अफेयर की खबरें वहां से सामने आ जाती हैं, तो वहीं सेलिब्रिटीज के रिश्ते में आई खटास भी छिपी नहीं रहती. इंस्टाग्राम पर मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी ने शादी और साथ में ली गई तस्वीरों को हटा दिया है.
क्या करते हैं आश्रिता शेट्टी?
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे की वाइफ अश्रीता शेट्टी एक एक्ट्रेस हैं, जो कई तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 217 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह वहां अक्सर पोस्ट अपडेट करती रहती है. हालांकि, इस कपल ने अब तक अपनी Divorce की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बताते चलें, 2 दिसंबर 2019 में शादी रचाई थी.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर बताया क्या है सच