Gautam Gambhir: 'ढ़ोंगी है गौतम गंभीर', पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सबूत देते हुए कहा है की गंभीर ढ़ोंगी किस्म के हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
gautam gambhir rohit sharma news

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर इस वक्त निशाने पर हैं. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स उनकी कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को एक के बाद एक करारी हार मिल रही है. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गंभीर को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. उनका कहना है की गंभीर ढ़ोंगी हैं...

Advertisment

गौतम गंभीर को क्यों कहा ढ़ोंगी?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया. उनकी कोचिंग में पहले तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड से घर पर हार गई. फिर लगातार 4 बार बॉर्डर-गावस्कर जीतने वाली भारतीय टीम BGT भी हार गई. इस तरह के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर की कोचिंग सवालों के घेरे में आ गई है. पूर्व क्रिकेटर मनीज तिवारी ने उन्हें लेकर एक विवादित बयान देते हुए गंभीर को ढ़ोंगी करार दिया है.

उन्होंने कहा, 'आप लोग सोच रहे होंगे की मैंने उन्हें 'ढोंगी' क्यों कहा? इसकी वजह एक इंटरव्यू है. अगर आपको याद हो तो एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की 'ये सभी विदेशी कोच, सभी जो बाहर से आते हैं, उनमें फीलिंग्स नहीं होती, उनके पास फीलिंग नहीं होती. वो पैसा कमाते हैं और मजे करते हैं.'

ये भी पढ़ें: Divorce: चहल-धनश्री ही नहीं ये क्रिकेटर भी ले सकता है तलाक, एक्ट्रेस वाइफ को अनफॉलो कर डिलीट की PHOTOS

गंभीर ने चुने विदेशी कोच

हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने सपोर्ट स्टाफ के रूप में 2 विदेशी कोचों को चुना, जो उनके साथ आईपीएल में काम कर चुके थे. उन्होंने रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल को अपने साथ जोड़ा.

इस कारण Gautam Gambhir पर नाराज मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'जब उनके पास सभी भारतीय कोच और सभी भारतीय मूल के सपोर्ट स्टाफ को चुनने का मौका था, तो उन्होंने रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल का नाम क्यों आगे बढ़ाया? उन्हें वो सब मिला जो उन्हें चाहिए था लेकिन फिर भी वह नतीजा नहीं दे पा रहे हैं. उनकी हरकतें उनके शब्दों से मेल नहीं खातीं, इसलिए मैंने उन्हें ढोंगी कहा.'

बताते चलें, अब भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ लिमिटेड सीरीज खेलनी है और फिर फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.

ये भी पढ़ें: KL Rahul को वनडे सीरीज में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी, तूफानी अंदाज में बनाता है रन

गौतम गंभीर cricket news in hindi sports news in hindi gautam gambhir
      
Advertisment