BCCI जय शाह को देने वाली है सम्मान, ICC में हासिल की है ये खास उपलब्धि

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जय शाह को खास सम्मान देने वाला है. ये सम्मान उन्हें मुंबई में होने वाली जेनरल मीटिंग में दिया जाएगा.

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जय शाह को खास सम्मान देने वाला है. ये सम्मान उन्हें मुंबई में होने वाली जेनरल मीटिंग में दिया जाएगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jay Shah

Jay Shah (Photograph-Social Media)

BCCI: जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष पद संभाला था. क्रिकेट की दुनिया के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले वे 5 वें भारतीय हैं. जय शाह को उनकी उपलब्धि के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सम्मानित करने वाला है. ये सम्मान समारोह मुंबई में आयोजित होने वाला है.

Advertisment

इस वजह से मिलेगा सम्मान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इसके तहत आने वाले तमाम राज्य क्रिकेट बोर्ड जय शाह का सम्मान इस वजह से तो करेंगे ही कि वे आईसीसी अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन उन्हें सम्मानित करने का सबसे अहम कारण ये है कि जय शाह आईसीसी के अबतक के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. बता दें कि आईसीसी अध्यक्ष बनाए जाने के समय जय शाह बीसीसीआई के सचिव थे. जय शाह को मुंबई में होने वाली स्पेशल जेनरल मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा. ये बैठक 12 जनवरी को होने वाली है.

क्रिकेट प्रशासन का लंबा अनुभव 

36 साल के जय शाह को क्रिकेट प्रशासन का लंबा अनुभव है. वे सिर्फ 21 साल की उम्र में 2009 में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सेंट्रल बोर्ड में आ गए थे. 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने. 2015 में बीसीसीआई की वित्तिय समीति के सदस्य बने. 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने और 2022 में फिर से इस पद पर चुने गए. वे बोर्ड के सबसे युवा सचिव रहे हैं. शाह 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष बने और 2024 में दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए थे. 1 दिसंबर 2024 को उन्होंने ICC अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. 

सचिव और कोषाध्यक्ष का भी चयन

12 जनवरी को मुंबई में जय शाह के सम्मान के लिए बुलाई गई बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन भी सर्वसम्मति से किया जाएगा. शाह के ICC अध्यक्ष चुने जाने और आशीष शेलार के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद से सचिव और कोषाध्यक्ष का पद खाली है.  

ये भी पढ़ें  IPL 2025: विराट कोहली के साथ 28 साल का ये विदेशी क्रिकेटर करेगा ओपनिंग, हेड कोच ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें-  R Ashwin statement on Hindi: 'हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं ये...', आर अश्विन ने हिंदी पर तमिल में ये क्या कहा दिया, बुरी तरह फंस गए

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: 3 IPL स्टार्स जो बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह, आईपीएल में कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन

bcci ICC Jay Shah ICC Chairman Jay Shah new ICC Chairman
      
Advertisment