Virat Kohli: विराट कोहली की तारीफ में प्रेमानंद जी महाराज ने कहीं ऐसी बातें, जानकर आपको भी होगा गर्व

Virat Kohli: भारत में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है और विराट कोहली की फैनफॉलोइंग भी किसी से छिपी नहीं है. अब प्रेमानंद जी महाराज ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli premanand ji maharaj

virat kohli premanand ji maharaj

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहा, जहां उनके बल्ला खामोश दिखा. इस खराब दौरे के बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में कोहली की रिटायरमेंट की खबरें आ रही हैं. वहीं, अब विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. जहां, महाराज जी ने भी विराट की काफी तारीफ की.

Advertisment

विराट कोहली की हुई तारीफ

इस बात में कोई शक नहीं है की भारत में क्रिकेट ना सिर्फ एक खेल बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है. अगर टीम इंडिया कोई मैच जीतती है, तो पूरा देश जश्न मनाता है, जबकि टीम के हारने पर पूरे देश में हर कोई दुखी हो जाता है. पिछले साल जब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत लौटी थी, तो हर देशवासी ने खुले दिल से अपनी टीम का स्वागत किया था. इस बात को प्रेमानंद जी महाराज भी मानते हैं की भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हर किसी को खुशी देते हैं. 

महाराज जी ने कहा, 'विराट कोहली पूरे भारत को खुशी देते हैं, अगर वह जीतते हैं तो पूरा भारत खुश होता है और पूरा भारत उनसे जुड़ा होता है. जैसे हम साधना करके दूसरों को प्रसन्नता दे रहे हैं, वैसे ही ये पूरे भारत को प्रसन्नता एक खेल में देते हैं.'

'अगर ये जीतते हैं, तो हमारे पूरे भारत में पठाखे जलाए जाते हैं, पूरे भारत में आनंद मनाया जाता है, क्या ये साधना नहीं है. जब ये जीतते हैं, तो देश का बच्चा-बच्चा खुश हो जाता है. इसलिए इनका यही भजन है की ये अपने अभ्यास को पुष्ट करें.'

विराट कोहली को दिया मूलमंत्र

जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं. वैसे ही क्रिकेटर्स कभी प्रदर्शन से आपका दिल जीतते हैं, तो वहीं कभी उनका बल्ला एक-एक रन को तरसता है. विराट कोहली को असफलता का सामना करने के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने मंत्र दिया. 

उन्होंने कहा, 'हमें उस वक्त भगवान का चिंतन करते रहना है. है बहुत कठिन, क्योंकि असफलता में धैर्यपूर्वक मुस्कुराकर निकल जाए, ये बहुत बड़ी बात है. हमें भगवान इसकी ताकत देते हैं.'

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली को प्रेमानंद जी महाराज ने दिया सफलता का मूलमंत्र, वीडियो में देखें पूरी बातचीत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ 28 साल का ये विदेशी क्रिकेटर करेगा ओपनिंग, हेड कोच ने किया खुलासा

Virat Kohli cricket news in hindi sports news in hindi विराट कोहली
      
Advertisment