RCB vs PBKS Result: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में हराकर पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा और देर से शुरू हुआ. बारिश के चलते मैच 14-14 ओवर का हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की.
पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच
RCB के दिए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की पारी भी लड़खड़ाई हुई नजर आई, लेकिन उन्होंने 12.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक अहम जीत दर्ज की. इस मैच में प्रियांश आर्या 16, प्रभसिमरन सिंह 13 रन पर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा और वह 10 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. जोस इंग्लिस 17 गेंद पर 14 रन पर पवेलियन लौटे. वहीं, शशांक सिंह 1 रन पर ही विकेट गंवा बैठे.
मगर, नेहाल वडेरा 33(19) और मार्कस स्टोइनिस 7(2) रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे. मार्कस ने छक्का लगाकर पंजाब को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 5 विकेट से जीत दिलाई.
RCB ने दिया था 95 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी. RCB ने 4 रन पर फिल सॉल्ट और फिर 21 रन के स्कोर पर विराट कोहली को गंवा दिया था. लियाम लिविंगस्टोन 4, जितेश शर्मा 2, क्रुणाल पांड्या 1, Manoj Bhandage 1, भुवनेश्वर कुमार 8 रन पर आउट हुए. RCB की हालत बहुत खराब थी, लेकिन टिम डेविड ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 95 के स्कोर तक पहुंचाया. डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Arshdeep Singh ने रच दिया इतिहास, आज तक कोई बॉलर नहीं कर पाया ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल