RCB vs PBKS Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को मुकाबला है. मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीजन का 34वां मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और दोनों ही टीमें टॉप-4 का हिस्सा हैं. ऐसे में 2 इनफॉर्म टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किसे मदद मिलने वाली है.
कैसी होगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. छोटी बाउंड्री और पाटा पिच के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान हो जाता है, जिससे मैच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग होते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में कुछ हद तक स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं. खासकर दूसरी पारी में मैदान पर ओस (ड्यू) की वजह से गेंदबाजों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है.
स्पिन गेंदबाजों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है. यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके.
चिन्नास्वामी स्टेडिययम में कैसा रहा है RCB और PBKS का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 93 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 45 मैचों में हार मिली है. इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 8 में हार का सामना किया है.
RCB vs PBKS Head to Head
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 मैच जीते हैं. तो वहीं पंजाब ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें: IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल