IPL 2025: बारिश के कारण रद्द हुआ RCB vs PBKS मैच, तो किस टीम को होगा फायदा?

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाने वाला मैच बारिश से प्रभावित हो रहा है. आइए जानते हैं यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किसे फायदा होगा.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाने वाला मैच बारिश से प्रभावित हो रहा है. आइए जानते हैं यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किसे फायदा होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb vs pbks match if abandoned due to rain which team get more benefit in IPL 2025

rcb vs pbks match if abandoned due to rain which team get more benefit in IPL 2025 Photograph: (social media)

RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का असर देखने को मिल रहा है. 7 बजे होने वाला टॉस अभी तक नहीं हो पाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इसका फायदा किस टीम को मिलने वाला है और इस तरह के मैचों के लिए आईपीएल में क्या नियम है.

Advertisment

बारिश के चलते टाइम पर नहीं हुआ टॉस

IPL 2025 का 34वां मैच RCB vs PBKS के बीच खेला जाना है. मगर, बेंगलुरु के खराब मौसम के चलते टॉस टाइम पर नहीं हो पाया है और 9 बज गए हैं. 7 बजे जब टॉस नहीं हुआ था, तब आईपीएल ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी थी कि बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है.

मैच कैंसिल होने पर किसे होगा फायदा?

अब सवाल उठता है कि यदि RCB vs PBKS का मैच बारिश के चलते रद्द होता है, तो क्या होगा. दरअसल, ये एक लीग मैच है और यदि लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ते हैं, तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ता है. इसलिए यदि बेंगलुरु और पंजाब का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.

अंक तालिका में नहीं होगा बदलाव

IPL 2025 की अंक तालिका पर गौर करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स दोनों के पास ही 8-8 अंक हैं और क्रमश: ये टीम तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं. ऐसे में RCB VS PBKS मैच यदि रद्द हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. तो अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं आएगा और दोनों टीमें अपने-अपने स्थान पर ही रहेंगी.

ये भी पढ़ें: IPL के एक ओवर में किस बॉलर की हुई है सबसे ज्यादा पिटाई? 2 पर्पल कैप जीतने वाला भी लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम

cricket news in hindi IPL 2025 ipl rcb-vs-pbks indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment