/newsnation/media/media_files/2025/02/27/VG8opNWgxBXSb18OmS9H.jpg)
RCB vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
RCB vs GG WPL 2025: वीमेंस प्रिमियर लीग 2025 का 12वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में आमने-सामने है. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है. जबकि RCB की टीम तीसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमें ये मैच जीतकर अंक तालिका में आगे बढ़ना चाहेगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना(कप्तान), डैनी वाईट, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, रिचा घोष(विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वारहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी(विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर(कप्तान), डायलन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, कश्वी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.
🚨 Toss 🚨@Giant_Cricket won the toss and elected to bowl against @RCBTweets
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
Updates ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGGpic.twitter.com/jOfQqnbiDL
आरसीबी और गुजरात जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि गुजरात जायंट्स की टीम 2 मैच जीतने में कामयाब हुई है. देखा जाए तो दोनों के बीच जीत का अंतर कुछ ज्यादा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: सिर्फ एक ही बार हुआ है ऐसा, जब मेजबान टीम ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया मेंटर का ऐलान, कप्तान की घोषणा कब तक, रेस में ये 3 नाम