/newsnation/media/media_files/2025/03/17/Wt4VcVLZEFz0hH2BCfQ5.jpg)
IPL 2025: RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने जमकर की कप्तान रजत पटीदार की तारीफ (Social Media)
RCB Unbox Event Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इससे पहले हर सीजन की तरह इस बार भी 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में आरसीबी के लगभग सभी खिलाड़ी शामिल रहे. वहीं विराट कोहली भी इस इवेंट में मौजूद रहे. इस दौरान विराट कोहली ने RCB के नए कप्तान रजत पटीदार की जमकर तारीफ की. कोहली ने फैंस से विनती की कि वो पाटीदार को इस कप्तानी के नए सफर में खूब सपोर्ट करें.
Virat Kohli ने की रजत पटीदार की तारीफ
RCB Unbox Event में विराट कोहली ने कहा, "टीम में आने वाला अगला स्टार वह है जो लंबे समय तक आरसीबी को को लीड करेगा. इस जिम्मेदारी के लिए उनके (रजत पटीदार) कंधे बहुत मजबूत हैं और वो इस शानदार टीम के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे और टीम को लीड करते हुए दिशा दिखाएंगे. पाटीदार में वे सारे गुण हैं जो उन्हें एक अच्छा कप्तान बना सकते हैं."
Virat kohli on Captain Rajat Patidar ❤️ 🔥 at RCB Unbox event pic.twitter.com/D0HjMEpmnr
— Naman🏴/INACTIVE (@goatkohli18_) March 17, 2025
रजत पाटीदार के पास कितनी है कप्तानी का अनुभव?
बता दें कि रजत पटीदार के पास आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. वो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं. इससे पहले टी20 फॉर्मेट में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश की कप्तानी की और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. रजत पटीदार ने फाइनल में नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो अपनी टीम MP को चैंपियन नहीं बना सके. इसके अलावा उन्होंने 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन सुर्खियां बटोर सकते हैं ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, PBKS का प्लेयर बल्ले और गेंद दोनों से करता है कमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या है खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नए नियम? खूब हो रही चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले भगवान की शरण में पहुंचे KL Rahul, आरती का वीडियो क्यों हुआ इतना वायरल