New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/16/jitesh-sharma-2025-07-16-18-29-18.jpg)
Jitesh Sharma Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा ने अपनी घेरलू टीम बदल दी है. जितेश को 2024-25 रणजी ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
Jitesh Sharma Photograph: (Social Media)
Jitesg Sharma: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब जितेश शर्मा की नजर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है. इसी बीच आगामी घरेलू सीजन से पहले जितेश शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपनी घरेलू क्रिकेट टीम बदल दी है.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी पुरानी घरेलू टीम विदर्भ को बदल दिया है. अब वो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक जितेश काफी वक्त से बड़ौदा की टीम में जाने का प्लान बना रहे थे. बता दें कि बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या हैं और वो भी RCB के लिए खेलते हैं. अब दोनों खिलाड़ी एक साथ घरेलू क्रिकेट में भी खेलते नजर आएंगे. जितेश शर्मा को क्रुणाल पांड्या के साथ ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.
जितेश शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में विदर्भ की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया है. अब जितेश शर्मा आगामी सीजन में बड़ौदा के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया में भी उन्हें कम ही मौके मिले हैं. वहीं जितेश साल 2015 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. इन 10 सालों में उन्हें सिर्फ 18 मुकाबले ही खेलने का मौका मिला है. इससे समझा जा सकता है कि आखिर क्यों उन्होंने टीम बदलने का फैसला लिया है. वहीं उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबला साल 2024 में खेला था.
यह भी पढ़ें: Team India के लिए श्राप की तरह है मैनचेस्टर का मैदान, सिर्फ गिने-चुने बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'यह समझ से परे है', लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी क्यों तिलमिलाए माइकल वॉन, ICC के फैसले पर उठाई उंगली
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव