Team India के लिए श्राप की तरह है मैनचेस्टर का मैदान, सिर्फ गिने-चुने बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Test Century in Manchester Cricket Ground

Indian Batsman Test Century List in Manchester Cricket Ground Photograph: (Social Media)

Advertisment

India vs England 4th Test Manchester: इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज को बचाने के लिए टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका है. शुभमन गिल एंड कंपनी चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होने वाला है. मैनचेस्टर के मैदान पर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने टेस्ट करियर में शतक नहीं लगा पाए थे.

मैनचेस्टर में सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक

इंग्लैंड दौरे पर जो टीम इंडिया गई है उसमें एक भी ऐसे बल्लेबाज नहीं है, जिसने मैनचेस्टर के मैदान पर एक भी फिफ्टी लगाया हो. देखा जाए तो पूरी टीम पहली बार इस मैदान पर खेलते नजर आएंगी. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. इन बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल नहीं है. शुभमन गिल (Shubman Gill) तो पहली बार यहां खेलेंगे. 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर में भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन, अब्बास अली, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, सैयद मुश्ताक अली, संदीप पाटिल, सचिन तेंदुलकर और पॉली उमरीगर ने सिर्फ शतक लगाने का कारनामा किया है. 

पिछले 35 साल से मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने नहीं जड़ा है शतक

टीम इंडिया की ओर से इस मैदान पर आखिरी शतक 1990 में लगाया था. तब एक ही टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में शतक लगाया था. उस मैच में भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने दूसरी पारी में 119 रन बनाए थे. पिछले लगभग 35 साल से इस मैदान पर कोई भारतीय खिलाड़ी शतक जड़ने में कामयाब नहीं हुए हैं. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव

यह भी पढ़ें:  दशक बाद अपने खतरनाक फॉर्म में लौट आई ऑस्ट्रेलियाई टीम, ICC टेस्ट रैकिंग में खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर किया खास पोस्ट, लिखा मोटिवेशनल कैप्शन

Virat Kohli sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill भारत-इंग्लैंड Test Cricket Records Manchester Cricket Ground
      
Advertisment