Australian Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक वक्त में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी. कंगारू टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता था, क्योंकि टीम में एक से बढ़कर एक खूंखार खिलाड़ी हुआ करते थे. हालांकि बीच में टीम का प्रदर्शन थोड़ा गिरा था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेस्ट क्रिकेट में फिर से अपना दबदबा वापस पा लिया है. हाल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के घर में जाकर 3-0 से टेस्ट सीरीज हराया था. जिसके बाद आईसीसी टेस्ट रैकिंग में कंगारू गेंदबाजों का जलबा देखने को मिला है.
ICC टेस्ट रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का दबदबा
आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट बॉलिंग रैकिंग (ICC Test Bowling Rankings) जारी किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. ICC बॉलिंग टेस्ट रैकिंग के टॉप-10 में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी शामिल हैं. कप्तान पैट कमिंस 838 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद 815 रेटिंग के साथ जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं. वहीं स्कॉट बोलैंड 784 रेटिंग के साथ छठें नंबर पर है. जबकि नाथन लायन 8वें नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग 769 है. 766 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क 10वें नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में वेस्टइंडीज के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी किया है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के उसी के घर में 3-0 से हरारी शिकस्त दिया है. तीसरे और आखिरी मैच में तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 27 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया था जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरे सबसे लोवेस्ट टोटल स्कोर है. मिचेल स्टॉर्क ने 6 विकेट लिए थे. जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट चटकाए. वहीं जोश हेजलवुड को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में कुछ ऐसा हुआ, फैंस को होने लगी है वैभव सूर्यवंशी की चिंता, बोले-'दूसरा पृथ्वी शॉ ना बन जाए'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह?