IPL 2025: 10 साल बाद RCB के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, चिन्नास्वामी में दिखाना होगा दम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी. पहले मुकाबले में ही RCB और KKR की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी. पहले मुकाबले में ही RCB और KKR की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB

IPL 2025: 10 साल बाद RCB के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की 17 मई से शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में कोलकाता को हराने का आरसीबी के पास एक शानदार मौका होगा. यहां आखिरी बार आरसीबी ने कोलकाता को 2015 में हराया था.

Advertisment

10 साल के सूखे खत्म करना चाहेगी RCB

बता दें कि पिछले 10 साल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरा नहीं पाई है. इस मैदान पर आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2015 में जीता था. अब आरसीबी को इस सूखे खत्म करने का मौका है.

चिन्नास्वामी में केकेआर के आंकड़े हैं बेहतर

RCB और KKR के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच केकेआर ने जीते हैं. जबकि सिर्फ 4 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. देखा जाए तो इस मैदान पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. अब इस बार कौन टीम इस मैदान पर बाजी मारती है ये देखना दिलचस्प होगा.

हेड टू हेड में भी केकेआर का पलड़ा है भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता की टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि बेंगलुरु की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज किया है. देखा जाए तो KKR का पलड़ा भारी है. IPL 2025 के पहले ही मैच में RCB और KKR की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल किया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ, बना दिया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस में स्टार ओपनर की हो सकती है एंट्री, विल जैक्स को करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जोस बटलर के जाने से गुजरात टाइटंस को लगेगा तगड़ा झटका, टीम में हुई श्रीलंकाई खिलाड़ी की एंट्री

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb indian premier league Royal Challengers Bengaluru इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment