IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की 17 मई से शुरुआत होगी. वहीं टूर्मामेंट के शेड्यूल को भी आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ियों की वजह से टीमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम में भी एक बदलाव हो सकता है. दरअसल इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स प्लेऑफ मैच नहीं खेले पाएंगे और वो इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि विल जैक्स को उनके ही देश के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो रिप्लेस कर सकते हैं.
विल जैक्स छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ
IPL 2025 के प्लेऑफ में अगर मुंबई इंडियंस क्वालीफाई करती है तो जॉनी बेयरस्टो विल जैक्स के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई इंडियंस और जॉनी बेयरस्टो की बात चल रही है. जैक्स मुंबईइंडियंस के आखिरी लीग मैच के लिए भारत वापस आ गए हैं, लेकिन प्लेऑफ मैच से पहले वो वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे, क्योंकि इसी वक्त इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का विल जैक्स भी हिस्सा हैं.
जॉनी बेयरस्टो प्लेऑफ के लिए आ सकते हैं भारत
जॉनी बेयरस्टो को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से NOC मिल जाता है तो वो आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो ऑनसोल्ड रहे थे. वहीं वो जून 2024 के बाद से इंग्लैंड के लिए किसी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. ऐसे में वो आईपीएल 2025 के लिए भारत आ सकते हैं.
IPL में जॉनी बेयरस्टो के आंकड़े हैं शानदार
आईपीएल में जॉनी बेयरस्टो अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. जॉनी बेयरस्टो ने अब तक कुल 50 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50 पारियों में 34.54 के औसत और 144.45 के स्ट्राइक रेट से 1589 रन बनाए हैं. बेयरस्टो आईपीएल में 2 शतक भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ, बना दिया कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तानी के बोझ तले दब गए थे रोहित शर्मा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही