IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है. एक मैच जीतते ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन में टीम के टॉप ऑर्डर का बड़ा हाथ है. गुजरात के टॉप-3 के बल्लेबाजों ने इस सीजन एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो इससे पहले आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था.
शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने किया कमाल
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और साई सुदर्शन संभाल रहे हैं. वहीं जोस बटलर नंबर-3 पर खेल रहे हैं. आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक ही सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिया है.
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में 3 गुजरात के खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में टॉप-5 में गुजरात टाइटंस के ये तीनों खिलाड़ी शामिल हैं. तीनों खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. साई ने अब तक इस सीजन 11 मैचों में 46.27 की औसत और 153.31 के स्ट्राइक रेट 509 रन बनाए हैं. जबकि शुभमन गिल ने 11 मैचों में खेलते हुए 50.80 के औसत और 152.55 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं.
IPL 2025 में जोस बटलर ने नंबर-3 पर किया है कमाल
वहीं जॉस बटलर ने अब तक 11 मैचों में 71.43 की औसत और 163.93 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं. अब बचे हुए आईपीएल 2025 का मैच 17 मई से शुरू हो रहा है, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचती है तो जोस बटलर प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो उससे पहले इंग्लैंड लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका, प्लेऑफ में पहुंचती है तो ओपनर और ऑलराउंडर नहीं होंगे टीम का हिस्सा
यह भी पढ़ें: WTC 2025 Final के विजेता पर होगी पैसों की बारिश, भारत को भी मिलेंगे इतने करोड़ों रुपये, पाकिस्तान के हाथ आएंगे चिल्लर