IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका, प्लेऑफ में पहुंचती है तो ओपनर और ऑलराउंडर नहीं होंगे टीम का हिस्सा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की 17 मई से शुरुआत हो रही है. वहीं अब प्लेऑफ के मैच 29 मई से खेले जाएंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे बड़ा झटका लग सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की 17 मई से शुरुआत हो रही है. वहीं अब प्लेऑफ के मैच 29 मई से खेले जाएंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे बड़ा झटका लग सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे मैचों की शुरुआत होगी. वहीं इस बार प्लेऑफ और फाइनल की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले 25 मई को फाइनल खेला जाना था, लेकिन अब 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा. वहीं 11 जून से WTC का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. अब साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने कहा है कि जो खिलाड़ी WTC फाइनल का हिस्सा हैं वो 27 मई तक स्वदेश लौट आएं.

Advertisment

मुंबई इंडियंस की बढ़ जाएगी मुश्किलें

IPL 2025 में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रयान रिकेल्टन मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं. ओपनिंग करते हुए रयान रिकेल्टन का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है. रयान रिकेल्टन ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैचों में 336 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान साउथ अफ्रीका बल्लेबाज का 30.55 का औसत और 153.42 का स्ट्राइक रेट रहा है. ऐसे में रयान रिकेल्टन प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम को बड़ा झटका लगेगा. 

यह खिलाड़ी भी प्लेऑफ से पहले लौट जाएगा स्वदेश

IPL 2025 के बचे मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे. उन्होंने आईपीएल 2025 में ही अपना डेब्यू किया है. कॉर्बिन बॉश एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में कॉर्बिन बॉश के नहीं होने पर मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ सकती है. 

IPL 2025 के प्लेऑफ की दावेदार है मुंबई इंडियंस

हालांकि मुंबई इंडियंस ने अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे बचे अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, क्योंकि एमआई की टीम अब तक 12 मैचों में 7 जीतकर 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'मैंने उनके साथ ट्रेनिंग की है', कोहली को लेकर अनाया बांगर ने दिया स्टेटमेंट, क्या-क्या सीखा बताया

ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment