IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में जमकर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में 14 साल के खिलाड़ी ने जोफ्रा आर्चर को नेट्स में जमकर धोया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में जमकर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में 14 साल के खिलाड़ी ने जोफ्रा आर्चर को नेट्स में जमकर धोया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi smashed Jofra Archer as rajasthan royals shares the video

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एक 14 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में महज 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस पारी के साथ वैभव ने कई सारे कीर्तिमान स्थापित किए. हाल ही में ये युवा बल्लेबाज प्रैक्टिस सत्र के दौरान जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाते हुए नजर आए. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया है.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा के उड़ाए होश

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. इसमें टीम के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. वहीं उनके सामने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करते दिखे. इस दौरान जोफ्रा ने 14 साल के खिलाड़ी को एक खतरनाक गेंद फेंकी. यह बॉल लेफ्ट आर्म बैटर के कंधे से ऊपर की थी. 

बिहार के होनहार क्रिकेटर ने इस गेंद को छोड़ने के बजाय डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ शानदार शॉट लगाया. शॉट में जितनी ताकत थी उससे ऐसा लगा कि यह सीधी बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए गई होगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खबर, जोश हेजलवुड खेलेंगे या नहीं, सामने आया अपडेट

आईपीएल 2025 में बनाया रिकॉर्ड

28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से हुई. इस मैच के दौरान राजस्थान के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया. 14 साल के बल्लेबाज ने 35 बॉल पर सेंचुरी जड़ी. उन्होंने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 101 रन बनाए.

जिसमें 11 छक्के व 7 चौके शामिल थे. इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा था. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने इस लीग में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. वहीं भारत की ओर से ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए.

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. आईपीएल में अब तक वह कुल पांच मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 155 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 31 व स्ट्राइक रेट 209.45 का रहा है. 101 उनका सर्वोच्च स्कोर है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान में शामिल हुआ 19 वर्षीय बल्लेबाज, नेट्स में जमकर लगाए चौके-छक्के, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग vaibhav suryavanshi Jofra Archer
      
Advertisment