IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के लिए एक खुशखबरी आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर पेसर जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए भारत वापस आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय तेज गेंदबाज जल्द रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने वाले हैं. इस टीम को अपना अगला मुकाबला 17 मई को खेलना है. RCB के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती होगी. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी.
RCB के लिए अच्छी खबर
सोशल मीडिया के जरिए जोश हेजलवुड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ये खबर आरसीबी के तमाम फैंस के चेहरे पर खुशी लाएगी. पिछले कुछ समय से हेजलवुड के आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेलने को लेकर काफी संशय था. अब इसका खुलासा हो गया है.
राइट आर्म पेसर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में दुबारा आरसीबी के साथ जुड़ने वाले हैं. वह कंधे की चोट से रिकवर कर चुके हैं. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'मैंने उनके साथ ट्रेनिंग की है', कोहली को लेकर अनाया बांगर ने दिया स्टेटमेंट, क्या-क्या सीखा बताया
सीएसके के खिलाफ नहीं खेले थे
आरसीबी का पिछला मुकाबला सीएसके के खिलाफ हुआ था. इस मैच में उन्होंने महज दो रनों से जीत हासिल की थी. जोश हेजलवुड ने यह मुकाबला मिस किया था. उन्हें कंधों में चोट आई थी. जिसके चलते ये खिलाड़ी अहम मैच से बाहर हो गया. उनकी जगह लुंगी नगिदी को अंतिम-11 में शामिल किया गया था. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अब तक जोश हेजलवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मैचों की इतनी ही पारियों में 18 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत केवल 17.27 का रहा. साथ ही राइट आर्म पेसर ने केवल 8.44 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. 33 रन पर चार विकेट इस गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. आरसीबी की सफलता में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का योगदान काफी अहम है. अंक तालिका में उनकी टीम इस समय दूसरे पायदान पर काबिज है. RCB के 11 मैचों में 8 जीत व तीन हार समेत कुल 16 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका, केकेआर के खिलाफ फ्लॉप रहने पर भी बन जाएंगे नंबर-1