IPL 2025: आईपीएल 2025 एक विराम के बाद दुबारा शुरू होने वाला है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व कोलकाता नाईट राइडर्स का आमना-सामना होगा. इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. केकेआर के विरुद्ध विराट के पास टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर जाने का मौका रहेगा.
आईपीएल 2025 में खूब चला बल्ला
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में कोहली ने 505 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत 63.13 का रहा. जोकि काफी बेहतरीन है. वहीं आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने 143.46 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां आई हैं. आईपीएल 2025 में उनसे ज्यादा फिफ्टी फिलहाल किसी भी बैटर नहीं लगाई है. विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 73 है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार
ऑरेंज कैप हथियाने का है मौका
17 मई को आरसीबी केकेआर से टक्कर लेने उतरेगी. मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. बैंगलोर में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी फायदा मिलने वाला है.
इस मैच में अगर विराट कोहली 6 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे पहुंच जाएंगे. फिलहाल मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर काबिज हैं. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस धुरंधर बैटर के इस समय 510 रन हैं.
संन्यास के बाद पहली बार खेलेंगे
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले. इस फॉर्मैट में कोहली टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान हैं. उनके अचानक रिटायरमेंट लेने से हर कोई स्तब्ध रह गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी मायूसी भी जाहिर की. रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे. कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में RCB को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? रेस में इनका नाम आगे