IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. यह टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई. उन्हें इस सीजन केवल तीन ही मुकाबलों में जीत मिली. RR इस साल अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से प्रभावित हुआ.
पिछले दिनों लेफ्ट आर्म बैटर नितीश राणा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के एक 19 साल के बैटर को साइन किया. युवा खिलाड़ी बीते दिन नेट्स में जमकर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
19 साल के खिलाड़ी का जलवा
राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नितीश राणा के स्थान पर लुआन ड्रे प्रीटोरियस को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया. ये 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका से आते हैं. उन्होंने हालांकि अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है.
प्रीटोरियस बैटिंग के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. इसका नमूना बीते दिन देखने को मिला. दरअसल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. जहां लेफ्ट आर्म बैटर लंबे-लंबे सिक्स जड़ते हुए दिखाई दिए. फैंस को उनका ये आक्रामक अंदाज खूब भा रहा है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'मैंने उनके साथ ट्रेनिंग की है', कोहली को लेकर अनाया बांगर ने दिया स्टेटमेंट, क्या-क्या सीखा बताया
SA20 लीग में मचाया था धमाल
लुआन ड्रे प्रीटोरियस पहली बार साउथ अफ्रीका टी20 2025 में नजर आए थे. उन्होंने पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कई धुआंधार पारियां खेली थी. इसके अलावा 19 साल के खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने कुल 12 मुकाबले खेले थे.
जिसकी इतनी ही पारियों में प्रीटोरियस के बल्ले से 397 रन आए थे. इस दौरान उनका औसत 33.08 का रहा था. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 166.81 का था. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. जिसमें बाएं हाथ के बैटर का सर्वोच्च स्कोर 97 था.
राजस्थान के बचे हैं इतने मैच
राजस्थान रॉयल्स इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज है. इस टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है. बाकी 9 में राजस्थान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. फिलहाल उनके 6 अंक हैं. उन्हें अब इस सीजन दो मैच खेलने हैं. 18 मई को उनकी टक्कर पंजाब किंग्स से होगी. वहीं आखिरी मैच RR सीएसके के विरुद्ध 20 मई को खेलने उतरेगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका, केकेआर के खिलाफ फ्लॉप रहने पर भी बन जाएंगे नंबर-1