/newsnation/media/media_files/2025/05/15/UEhXR7QAVHRBCk4X2n8q.jpg)
WTC 2025 Final Prize Money Photograph: (Image Source- Social Media )
WTC 2025 Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. इस बार WTC फाइनल विजेता टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है. इस बार पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक प्राइज मनी रखा गया है. ICC ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्राइज मनी में बढ़ोतरी किया है. जबकि उपविजेता टीम को भी करोड़ों रुपये मिलेगा. वहीं भारतीय टीम को भी करोड़ों रुपये मिलेंगे. जबकि पाकिस्तान के हाथ चिल्लर आएंगे.
WTC Final विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच 11 जून से इंग्लैंड के लार्ड्स में खेला जाएगा. बता दें कि इस फाइनल में जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसे प्राइज मनी के तौर पर 30 करोड़ 8 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं उपविजेता टीम को 18.5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. बता दें कि पिछली बार 2023 के WTC Final विजेता टीम को 13.23 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे, लेकिन इस बार विजेता टीम और उपविजेता टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है.
टीम इंडिया पर होगी पैसों की बारिश
इतना ही नहीं इस बार प्वाइंट्स टेबल में नंबर-10 तक भी रहने वाली टीम को पैसे मिलेंगे. इससे पहले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाला भारत इस बार तीसरे नंबर पर रहा. टीम इंडिया को भी इनाम के तौर पर 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं 2021 फाइनल के विजेता और इस बार चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पाकिस्तान को मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये
5वें नंबर पर पहने वाली इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, 7वें नंबर पर रहने वाली बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और 8वें नंबर पर रहने वाली वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि 9वें नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान टीम को सिर्फ 4.11 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
2023 WTC Final Prize money:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
Winner - 13.23cr.
Runners Up - 6.61cr.
2025 WTC Final Prize money:
Winner - 30.78cr.
Runners Up - 18.46cr.
SUPERB WORK FROM JAY SHAH LED ICC TO PRIORITISE TEST CRICKET...!!! 🫡 pic.twitter.com/LhRFswq2z1
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए गुड न्यूज, ये 6 विदेशी खिलाड़ी दुबारा टीम से जुड़े, लिस्ट में फिल सॉल्ट का भी नाम मौजूद