IPL 2025: कप्तानी के बोझ तले दब गए थे रोहित शर्मा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IPL 2025: आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत हो रही है. टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर खेलते नजर आएंगे. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत हो रही है. टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर खेलते नजर आएंगे. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma IPL Records

IPL 2025: कप्तानी के बोझ तले दब गए थे रोहित शर्मा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से इसे एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब फिर से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैंस की नजर रहेगी. रोहित अब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी आंकड़े देखें तो काफी सुधार नजर आ रहा है.

Advertisment

कप्तानी के दौरान रोहित के बल्लेबाजी आंकड़े

रोहित शर्मा जब मुबंई इंडियंस के कप्तान थे तब उनके ऊपर कप्तानी का दबाव था. इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को मिलती थी. आंकड़े बताते हैं कि 2017 से 2023 के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 100 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने महज 24.6 के औसत और 127.4 के स्ट्राइक रेट से 2337 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं. 

मुंबई इंडियंस के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा आईपीएल 2024 से लेकर अब तक 25 पारियां खेल चुके हैं. इस दौरान रोहित ने 717 रन बनाए हैं. इतनी ही नहीं रोहित के औसत और स्ट्राइक रेट में भी सुधार देखने को मिला है. रोहित का औसत बढ़कर 31.7 और स्ट्राइक रेट लगभग 151 हो गया है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में अच्छा खासा सुधार देखने को मिला है. रोहित अब बेफ्रिक होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IPL 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

IPL 2025 के शुरुआत में रोहित शर्मा कुछ अच्छे लय में नजर नहीं आए थे, लेकिन फिर कुछ मैचों बाद उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी और कुछ दमदार पारी खेली. रोहित ने आईपीएल 2025 में अब तक 30 की औसत और 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही है. टीम के अब बस 2 मुकाबले बचे हैं, लेकिन एमआई इन मैचों में जीत हासिल कर लेगी है तो प्लेऑफ में पहुंचना तय है. अब देखने वाली बात होगी के बचे मैचों में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका, प्लेऑफ में पहुंचती है तो ओपनर और ऑलराउंडर नहीं होंगे टीम का हिस्सा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ, बना दिया कीर्तिमान

Rohit Sharma IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment