IPL 2025: आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से 17 मई से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. हालांकि अब प्लेऑफ और फाइनल की तारीख के शेड्यूल को बढ़ा दिया है. पहले 25 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है, लेकिन अब 3 जून को खेला जाएगा. वहीं 29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत होगी, जिसकी वजह से प्लेऑफ शुरू होने से पहले कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट जाएंगे, जिनमें गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर भी शामिल हैं.
जोस बटलर की जगह गुजरात टाइटंस में शामिल हुए कुसल मेंडिस
दरअसल इंग्लैंड को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में जोस बटलर टीम का हिस्सा हैं, जिसकी वजह से उन्हें वापल लौटना होगा. वहीं इसे देखते हुए गुजरात टाइटंस ने जोट बटलर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. गुजरात ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को प्लेऑफ मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.
कुसल मेंडिस वापस PSL 2025 खेलने नहीं जाएंगे
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस पिछले हफ्ते तक पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम की तरह से खेल रहे थे, जिसमें 7 मई को उन्होंने आखिरी मैच खेला था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच PSL 2025 को रोक दिया गया. वहीं ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मेंडिस सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए अब पीएसएल के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने के लिए वापस नहीं जाएंगे.
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम भले ही अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन उसका प्लेऑफ में जाना तय है. गुजरात की टीम ने 11 मैचों में 8 जीतकर 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिस है. गुजरात की टीम इस और मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए गुड न्यूज, ये 6 विदेशी खिलाड़ी दुबारा टीम से जुड़े, लिस्ट में फिल सॉल्ट का भी नाम मौजूद
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल