विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी, बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को लेकर कही ये बड़ी बात

कोहली ने फ्रैंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, ‘‘हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है. मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे.''

कोहली ने फ्रैंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, ‘‘हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है. मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे.''

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat kohli4

विराट कोहली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए टीम की पहले आभासी बैठक में खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) को बनाये रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट ‘खराब’ हो सकता है. यह अलग तरह की टीम बैठक थी लेकिन कोहली ने शुरूआत में भी साथी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें. कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 13 को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कह दी ये वेरी-वेरी स्पेशल बात

कोहली ने फ्रैंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, ‘‘हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है. मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे. मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है. और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा.’’ आरसीबी के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच भी इस बैठक में मौजूद थे. हेसन ने कोहली के सवाल के जवाब में नियमों के उल्लंघन के परिणामों के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें- अश्विन ने बताया मांकड का विकल्प, गेंदबाज को मिले फ्री बॉल

उन्होंने कहा, ‘‘इससे (उल्लंघन) बहुत सख्ती से निपटा जाएगा. आकस्मिक उल्लंघन के लिए, खिलाड़ियों को सात दिनों के लिए पृथकवास पर भेज दिया जाएगा और फिर परीक्षण में निगेटिव आने के बाद ही (बायो बबल में) वापसी करने दिया जाएगा. अगर खिलाड़ी जान-बूझ कर ऐसा करता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. खिलाड़ियों को एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें परिणाम का जिक्र होगा.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020 से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस कंपनी ने छोड़ी स्‍पॉन्‍सरशिप

भारतीय कप्तान ने अपनी फ्रेंचाइजी टीम से कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि जैविक रूप से सुरक्षित महौल को बचाना जरूरी है.’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैं टीम के पहले अभ्यास सत्र में जाने के लिए इंतजार कर रहा हूं. यह कुछ ऐसा है जिसका हम सभी लुत्फ उठाएंगे. हमारे पास पहले दिन से एक अच्छी टीम संस्कृति बनाने का मौका है.’’

Source : Bhasha

ipl-2020 Covid-19 Bio Secure Protocol rcb royal-challengers-bangalore ipl ipl-13 Virat Kohli UAE
Advertisment