RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी एक बार फिर से 'इ साला कप नाम दे' का नारा लेकर उतरेगी. पिछले 17 सीजन में खिताब जीतने में सफल नहीं रही आरसीबी क्या अगले सीजन विजेता बनेगी या नहीं. इस सवाल पर टीम के फैंस बटे हुए है. इसी बीच टीम के लिए एक बुरी खबर भी है.
टीम को लग सकता है बड़ा झटका
आरसीबी को अक्सर अपने टीम संयोजन के लिए ट्रोल किया जाता है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली न लगाने और विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से टीम को ट्रोल किया गया था. लेकिन टीम ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को भी खरीदा था. 12.50 करोड़ में खरीदा गया एक गेंदबाज टीम को धोखा दे सकता है.
ये खिलाड़ी दे सकता है धोखा
आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड को मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ 50 लाख की बड़ी कीमत में खरीदा था. हैजलवुड बड़े और चालाक गेंदबाज हैं. उनके जुड़ने से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत मानी जा रही है. लेकिन हैजलवुड फिलहाल चोटिल हैं और चोट की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी कब तक होगी इस पर कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में ये RCB के लिए बड़ा नुकसान है. अगर हैजलवुड जल्द रिकवर नहीं करते तो वे अगले सीजन से बाहर भी हो सकते हैं.
पहले भी ऐसा कर चुके हैं
ये पहला मौका नहीं होगा अगर हैजलवुड RCB का साथ छोड़ेंगे. पूर्व में भी इंजरी की वजह से ये तेज गेंदबाज बीच सीजन में टीम से दूर रहा है. हैजलवुड 2020 से लगातार RCB का हिस्सा रहे हैं लेकिन वे कभी भी पूरा सीजन नहीं खेल पाए हैं. 2024 से उन्होंने अपना नाम ही वापस ले लिया था. 2020 से 2023 के बीच 27 मैचों में वे 35 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: रोहित शर्मा के साथ पैट कमिंस की कप्तानी भी गई, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा बाहर, इस फ्लॉप खिलाड़ी को भी सिडनी टेस्ट से करें आउट, लगातार 7 पारियों में घटिया बैटिंग
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शिखर धवन आईपीएल 2025 में करेंगे वापसी? खुद 'गब्बर' ने दिया बयान