Rohit Sharma: रोहित शर्मा बाहर, इस फ्लॉप खिलाड़ी को भी सिडनी टेस्ट से करें आउट, लगातार 7 पारियों में घटिया बैटिंग

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने खुद को सिडनी में होने वाले अगले टेस्ट से बाहर कर लिया है. लेकिन एकऔर खिलाड़ी है जिसे ड्रॉप किया जाना चाहिए.

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने खुद को सिडनी में होने वाले अगले टेस्ट से बाहर कर लिया है. लेकिन एकऔर खिलाड़ी है जिसे ड्रॉप किया जाना चाहिए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant Rohit Sharma Sydney Test

Rohit Sharma: रोहित शर्मा बाहर, इस फ्लॉप खिलाड़ी को भी सिडनी टेस्ट से करें आउट, लगातार 7 पारियों में घटिया बैटिंग (Image-Social )

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से खेलेगी. इस टेस्ट में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं. सबसे बड़ा बदलाव रोहित शर्मा का ही है. हिटमैन अगले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisment

खुद लिया बाहर होने का फैसला

रोहित शर्मा पिछले 3 टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं. इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. इस वजह से वे आलोचना का सामना कर रहे थे. रिपोर्टों के मुताबिक टीम हित में रोहित ने अगले टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है. रोहित पिछले 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं. इसके अलावा इंजर्ड आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग XI में जह मिल सकती है.

इस खिलाड़ी को किया जाए बाहर

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में रोहित, विराट और राहुल की असफलता के बीच एक खिलाड़ी की असफलता पर चर्चा तो चल रही है लेकिन वो टीम में कहीं न कहीं अपनी जगह टीम में बनाए रखने में लगातार सफल साबित होता रहा है और टीम पर बोझ बनता जा रहा है. हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की. पंत की पिछले टेस्ट में खराब बल्लेबाजी की वजह से सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने जमकर आलोचना की थी.

पंत ने इस दौरे पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. 4 टेस्ट की 7 पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. ये बेहद निराशाजनक है. वे महज 144 रन बना सके हैं. टॉप स्कोर 37 रहा है. पंत की असफलता भारत को महंगी पड़ रही है और अब वक्त आ गया है कि उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में जगह दी जाए. 

तीसरे टेस्ट की संभावित प्लेइंग XI 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल,रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: शिखर धवन आईपीएल 2025 में करेंगे वापसी? खुद 'गब्बर' ने दिया बयान

Rishabh Pant cricket news in hindi Rohit Sharma rohit sharma news ind-vs-aus Rishabh pant news rohit sharma news hindi Sydney Test rishabh pant news hindi
      
Advertisment