IPL 2025: शिखर धवन आईपीएल 2025 में करेंगे वापसी? खुद 'गब्बर' ने दिया बयान

IPL 2025: आईपीएल 2025 में क्या शिखर धवन वापसी करेंगे? तो आइए आपको बताते हैं कि खुद शिखर धवन ने इस बारे में क्या कहा कि वह आईपीएल में खेलेंगे या नहीं?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में क्या शिखर धवन वापसी करेंगे? तो आइए आपको बताते हैं कि खुद शिखर धवन ने इस बारे में क्या कहा कि वह आईपीएल में खेलेंगे या नहीं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
शिखर धवन प्रीति जिंटा

IPL 2025

IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. लेकिन, बीते दिनों उन्हें नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते देखा गया, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल आने लगे की क्या धवन एक बार फिर आईपीएल में वापसी करेंगे? आइए आपको बताते हैं इसपर धवन ने क्या कहा है...

Advertisment

IPL में खेलने पर क्या बोले Shikhar Dhawan

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन क्या IPL 2025 में खेलेंगे? अगर ये सवाल आपके मन में भी है, तो हम आपको बता दें ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही नहीं बल्कि आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है.

वहीं, जब धवन से आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, 'मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना नहीं चाहता हूं. मैंने तकरीबन 18-19 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन अब नहीं खेलना चाहता हूं, क्योंकि अब मेरे अंदर खेलने के लिए प्रेरणा की कमी है. शायद मेरे अंदर प्रेरणास्त्रोत नहीं है. अगर आप मेरे पिछले 2 साल के करियर को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.'

IPL में शानदार हैं धवन के रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन का नाम दूसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 222 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 127.14 की स्ट्राइक रेट और 35.24 के औसत से 6769 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतक निकले. इतना ही नहीं धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 768 चौके लगाए हैं.

कोचिंग देते आ सकते हैं नजर

IPL 2025 में शिखर धवन खेलते तो नहीं नजर आने वाले हैं, लेकिन वह बतौर कोचिंग स्टाफ लीग में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल, तो धवन का किसी टीम के साथ नाम नहीं जुड़ा है, मगर कोई भी टीम उन्हें जिम्मेदारी सौंप सकती है. चूंकि, वह इस लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. ऐसे में वह युवा खिलाड़ियों को तराशने में फ्रेंचाइजियों की मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 बल्लेबाज बना सकते हैं 1000 से ज्यादा रन, रचा जाएगा नया इतिहास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के पास हैं 2 विस्फोटक बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में बनाएंगे 900 से ज्यादा रन!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment