IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से अब सभी टीमों की तस्वीरें क्लीयर हो चुकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें, तो एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्टार पैट कमिंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन, क्या आपको पता है की SRH के पास 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगले सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार करने की ताकत रखते हैं. तो आइए आपको ऐसे दोनों बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
SRH के 2 खिलाड़ी IPL 2025 में बना सकते हैं 900 से अधिक रन
ट्रेविस हेड
IPL 2025 से पहले SRH ने ट्रेविस हेड को 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. हेड ने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की थी और फ्रेंचाइजी को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सीजन में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे.
हेड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो बतौर ओपनर गेंदबाजों की क्लास लगाने में माहिर हैं. अगले सीजन भी SRH की उम्मीदें इस खिलाड़ी पर टिकी होंगी, क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उसी तनतनाते हुए अंदाज में लगातार रन बना रहे हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर आईपीएल 2024 में कमाल की पारियां खेली थीं और कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे. अब एक बार फिर अभिषेक IPL 2025 में SRH के लिए मैच विनर की भूमिका में नजर आएंगे.
यदि अभिषेक का बल्ला चलता है, तो ये कहना गलत नहीं होगा की वह सीजन में 900 से अधिक रन बनाने की क्षमता रखते हैं. आपको बता दें, अभिषेक को SRH ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है. युवा बल्लेबाज को आईपीएल प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की कैप भी मिल चुकी है. उन्होंने भारत के लिए खेले गए 12 T20I मैचों में 171.81 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल से छिनेगी गुजरात टायटंस की कप्तानी, GT के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट!
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को मजबूरी में बनाना पड़ा टीम इंडिया का कोच, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा