IPL 2025: शुभमन गिल से छिनेगी गुजरात टायटंस की कप्तानी, GT के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट!

IPL 2025 से पहले गुजरात टायटंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद से कयाल लग रहे हैं की फ्रेंचाइजी शुभमन गिल को कप्तानी के पद से हटा सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 gt shubamn gill

Gujarat Titans can remove Shubman Gill from captaincy upcoming ipl 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से कई टीमों ने अपने-अपने लिए नए कप्तान खरीदे, जो ये तय करता है की अपकमिंग सीजन में कई टीमें कप्तान बदलने वाली हैं. इस बीच अब गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट  शेयर किया है, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं की GT शुभमन गिल को कप्तानी से हटा सकती है. उनके बाद हेड कोच आशीष नेहरा के करीबी को कप्तानी सौंपी जा सकती है.

Advertisment

शुभमन गिल से छिन सकती है गुजरात की कप्तानी

IPL 2025 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल, राशिद खान सहित कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अब GT के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से कयास लग रहे हैं की कप्तान में बदलाव हो सकता है.

गुजरात टाइटंस के ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें एक ब्लैक बोर्ड पर 'द 2025 GT Story' लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है कि ए क्लीन स्लेट ए न्यू स्टोरी. इस पोस्ट में बोर्ड की तरफ देखते हुए राशिद खान की तस्वीर लगाई गई है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं की आईपीएल 2025 में शुभमन गिल नहीं बल्कि राशिद खान टीम के कप्तान हो सकते हैं.

निराशाजनक रहा था पिछला सीजन

IPL 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम पिछले 2 सीजनों से कुछ खास नहीं कर सकी है. आईपीएल 2024 में जब हार्दिक पांड्या ने GT का साथ छोड़ा, तो फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी. लेकिन, टीम का पिछले सीजन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. गुजरात ने IPL 2024 में खेले गए 14 मुकाबलों में से सिर्फ 5 मैच जीते थे, जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को मजबूरी में बनाना पड़ा टीम इंडिया का कोच, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 ipl-news आईपीएल 2025 आईपीएल न्यूज आईपीएल sports news in hindi ipl indian premier league
      
Advertisment