Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हालत खस्ता है. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है और अब सिडनी में सीरीज को ड्रॉ करने का आखिरी मौका है. लेकिन, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी अजीबो-गरीब खबरें सामने आ रही हैं. अब बीसीसीआई अधिकारी ने ये बताया है कि गौतम गंभीर को मजबूरी में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था, वह फर्स्ट च्वॉइस नहीं थे.
Gautam Gambhir नहीं थे फर्स्ट च्वॉइस
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम 2 बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की बल्लेबाजी सिरदर्द बनी हुई है. मैदान पर आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में भी कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं और ड्रेसिंग रूम में अशांति की रिपोर्ट्स आ रही हैं.
पता चला है कि गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और बातचीत भी उतनी अच्छी नहीं है, जितनी रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के के कार्यकाल में हुआ करती थी. इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम छिपाए रखने की शर्त पर बड़ी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गंभीर हेड कोच बद के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे बल्कि बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण को बनाना चाहते थे.
BCCI अधिकारी ने बताया, "वह कभी भी BCCI की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे). वहीं, कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों फॉर्मेट के कोच नहीं बनना चाहते थे, इसलिए वह एक समझौता थे. जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं."
गंभीर की जगह पर भी है खतरा
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को कई बड़ी हार देखनी पड़ी हैं. पहले तो न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को उसके घर पर क्लीन स्वीप किया और अब बैक टू बैक दो बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. ऐसे में गौतम गंभीर की जगह पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
BCCI अधिकारी ने इस बारे में कहा, "एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी."
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: हारने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात हुई? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई अंदर की बात