Gautam Gambhir: हारने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात हुई? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई अंदर की बात

Gautam Gambhir On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है.

Gautam Gambhir On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
गौतम गंभीर टेस्ट

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त खलबली मची हुई है. रिपोर्ट्स के हवाले से टीम में फूट की खबरें आ रही हैं. अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 3 जनवरी से सिडनी में खेलना है. इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर आए, जहां उन्होंने रोहित के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताया. तो आइए आपको बताते हैं कि गंभीर ने क्या-क्या कहा...

Advertisment

क्या बोले Gautam Gambhir?

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच Gautam Gambhir ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. मगर, उनकी बात सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जरूर कप्तान और कोच के बीच में कुछ ठीक नहीं है.

गौतम गंभीर ने कहा, "खिलाड़ी और कोच के बीच में जो भी बातें होती हैं, वो उनके बीच रहनी चाहिए. आप सिर्फ रिजल्ट पर ध्यान दीजिए. ये गेम सिर्फ रिजल्ट पर फोकस है. रोहित शर्मा से सिर्फ मेरी एक बात हुई है और वो सिडनी टेस्ट जीतने की. हमारी सिर्फ यही बातचीत हुई है कि पांचवा टेस्ट कैसे जीतना है. इसके अलावा हमारी और कोई बातचीत नहीं हुई."

भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है

पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में फूट पड़ गई है और कप्तानी को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने ये क्लीयर कर दिया है कि टीम में सब कुछ ठीक है.

Gautam Gambhir ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सब कंट्रोल में है. हम सिडनी में सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं. ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में बल्लेबाजों या गेंदबाजों ने अच्छा नहीं किया है. अगर ऐसा होता तो हम एक भी मैच नहीं जीते होते. मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा. सिर्फ एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वो है प्रदर्शन. हमें युवाओं को समय देना होगा."

कप्तानी पर भी चल रहा है विवाद

पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में कप्तानी को लेकर भी तनातनी चल रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि किसी पूर्व कप्तान ने ये कहा है कि वह फिर से कप्तानी करना चाहता है. हालांकि, इस तरह की किसी भी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, कहीं ना कहीं इस तरह की खबरों से फैंस के बीच खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें:Kusal Perera: कुसल परेरा ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, उनका ये शतक सभी को हमेशा रहेगा याद

ban for gautam gambhir cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment