Kusal Perera: कुसल परेरा ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, उनका ये शतक सभी को हमेशा रहेगा याद

Kusal Perera Hit Fastest T20I Century For Sri Lanka: श्रीलंका के कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए T20I मैच में शतक लगाकर इतिहास रचा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
कुसल परेरा सेंचुरी

Kusal Perera Fastest T20I Century

Kusal Perera Fastest T20I Century For Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही इतिहास रच दिया है. वह साल 2025 में पहला शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. परेरा की सेंचुरी की खास बात ये रही की वह श्रीलंका के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. भले ही लंकाई टीम ये सीरीज हार गई हो, लेकिन कुसल परेरा का ये रिकॉर्ड सभी के जहन में रहने वाला है.

Advertisment

कुसल परेरा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड

कुसल परेरा ने साल 2025 का पहला शतक लगा दिया है. श्रीलंका की ओर से टी-20आई क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कुसल परेरा ने सिर्फ 46 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा तिलकरत्ने दिलशान ने किया था, जिन्होंने 2011 में 55 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 आई सेंचुरी लगाई थी.

2000 T20I रन बनाने वाले पहले लंकाई बल्लेबाज

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा ने शतक लगाने के साथ ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 प्लस रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बैटर भी बन गए हैं. परेरा ने अपनी टीम के लिए 2013 से अबतक 77  टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 76 पारियों में 28.16 की औसत से 2056 रन निकले हैं. टी20 में उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 134.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

टी-20 सीरीज हारी श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच न्यूजीलैंड ने जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन, तीसरे मैच में लंकाई टीम ने कपसल परेरा की शतकीय पारी की बदौलत 7 रन से एक अहम जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 पर खत्म हुई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI से SRH और RCB पहुंचे इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों को शायद ही 1 भी मैच खेलने का मौका मिले

Kusal Perera cricket news in hindi sports news in hindi कुसल परेरा
      
Advertisment