IPL 2025: MI से SRH और RCB पहुंचे इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों को शायद ही 1 भी मैच खेलने का मौका मिले

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियस के इन 2 पूर्व खिलाड़ियों को शायद ही आरसीबी और एसआरएच अपनी प्लेइंग XI में शामिल करें.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियस के इन 2 पूर्व खिलाड़ियों को शायद ही आरसीबी और एसआरएच अपनी प्लेइंग XI में शामिल करें.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Former Mumbai Indians players Ishan Kishan and Tim David might not get chance in SRH and RCB playing XI in IPL 2025

IPL 2025: MI से SRH और RCB पहुंचे इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों को शायद ही 1 भी मैच खेलने का मौका मिले (Image- Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लीग की सभी 10 टीमें अलग अंदाज में दिखेंगी. सभी टीमों ने ऑक्शन में अपना नया स्कवॉड तैयार किया है. मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को रिटेन किया था. इसके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. रिलीज किए गए 2 खतरनाक खिलाड़ी RCB और SRH से जुड़े हैं लेकिन अगले सीजन शायद ही उन्हें प्लेइंग XI में अगले सीजन मौका मिले.

Advertisment

SRH में नहीं मिलेगा मौका

मुंबई इंडियंस ने लंबे समय से टीम के साथ रहे ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. ईशान को ऑक्शन में SRH ने ऑक्शन में 11.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन प्लेइंग XI में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही. ईशान विकेटीकपर हैं और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. एसआरएच के पास ये दोनों विकल्प पहले से मौजूद हैं. एसआरएच के पास विकेटकीपर के रुप में हेनरिक क्लासेन हैं जो मीडिल ऑर्डर के तूफानी बल्लेबाज हैं. वहीं टॉप ऑर्डर में उनके पास अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं. ऐसे में ईशान के लिए जगह बनना मुश्किल है.

RCB में भी मौका मुश्किल 

एमआई ने टिम डेविड को रिलीज कर दिया था. उन्हें RCB ने 3 करोड़ में खरीदा था. आरसीबी के पास लियाम लिविंग्सटन हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी के भी बेहतर विकल्प हैं. ऐसे में आरसीबी डेविड की जगह लिविंग्सटन को प्राथमिकता दे सकती है.

IPL करियर पर नजर

ईशान किशन ने ईशान किशन ने 2016 से 2024 के बीच 105 मैचों में 16 अर्धशतक लगाते हुए 2644 रन बनाए हैं. वहीं टिम डेविड ने 38 मैच में 659 रन बनाए हैं.  अगला सीजन इन दोनों खिलाड़ियो के आईपीएल भविष्य के लिए अहम है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: DC की प्लेइंग XI में होंगे ये 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी को 2023 में मिले थे 20 लाख, आईपीएल 2025 के लिए SRH कितना दे रही है?

ये भी पढ़ें-  Glenn Maxwell: गेंद बाउंड्री में जा चुकी थी, उड़ते हुए आए ग्लेन मैक्सवेल, पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें Video

IPL 2025 ipl mi mumbai-indians ipl-news-in-hindi rcb srh ishan-kishan Tim David
      
Advertisment