IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर खूब बोली लगी और कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, तो वहीं कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. अब एक बार फिर अपकमिंग सीजन में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी दिखेंगे. ऐसे में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी टूटेंगे.
तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो इतिहास रचते हुए एक सीजन में 1000 से अधिक रन बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की आज तक आईपीएल के एक सीजन में एक बल्लेबाज के बल्ले से सबसे ज्यादा रन 973 ही आए हैं, लेकिन हर सीजन ये लीग और आक्रामक होती जा रही है, नतीजन ऐसा संभव है की बल्लेबाज 1000 रन बना लें.
IPL 2025 में बना सकते हैं 1000 से अधिक रन
1- विराट कोहली
IPL 2025 में एक बार फिर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे. आईपीएल में 2 बार ऑरेन्ज कैप जीतने वाले कोहली ही हैं, जिन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
इतना ही नहीं आईपीएल 2024 में भी विराट ने 741 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती थी. ऐसे में विराट से पूरी उम्मीद रहेगी की वह अपकमिंग सीजन में एक हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं.
2- यशस्वी जायसवाल
पिछले कुछ सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में आना लाजमी है. जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हैं और जब उनके बल्ले से रन आते हैं, तो विपक्षी गेंदबाज कुछ नहीं कर पाते.
यशस्वी ने अब तक 52 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 150.61 की स्ट्राइक रेट और 32.14 के औसत से 1607 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आए हैं.
3- ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिस्ट में शामिल है. गायकवाड़ भी चेन्नई के सलामी बल्लेबाज हैं और कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाते हैं. पिछले सीजन उन्होंने 583 रन बनाए थे और वह आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. ऋतुराज की टीम यदि फाइनल तक पहुंचती है, तो उनके पास अधिक मुकाबले होंगे और वह संभवत: IPL 2025 में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल से छिनेगी गुजरात टायटंस की कप्तानी, GT के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट!