IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

IPL 2025: आईपीएल के उन 3 खतरनाक विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके सामने गेंदबाजी करते हुए बड़े-बड़े गेंदबाज भी कापंने लगते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 travis head

ipl 2025 travis head

IPL 2025: आईपीएल में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में देखा जाता है कि कई विदेशी बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटते हैं. जी हां, इन बल्लेबाजों के सामने तो बड़े-बड़े गेंदबाज भी गेंदबाजी करते हुए कांपते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खतरनाक विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनका आक्रामक अंदाज फैंस को काफी पसंद है.

Advertisment

IPL 2025 में हिस्सा लेंगे 3 विस्फोटक विदेशी बल्लेबाज

जोस बटलर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. बटलर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने पिछले 7 सीजनों में RR के लिए खूब रन बनाए. ऐसे में उम्मीद है की अब वह आगामी सीजन में गुजरात के लिए मैच विनर साबित होंगे और ताबड़तोड़ रन बनाएंगे.

बटलर ने आईपीएल में अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं.

फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है. फाफ को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. फाफ एक कमाल के बल्लेबाज हैं और वह अपनी कंसिस्टेंट बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान फाफ के बल्ले से 37 अर्धशतकीय पारी आई हैं.

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है. वह आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. हेड को SRH ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है. 

उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने पिछले सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. हेड ने अब तक आईपीएल में कुल 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 173.87 की स्ट्राइक रेट और 36.76 के औसत से 772 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 बल्लेबाज बना सकते हैं 1000 से ज्यादा रन, रचा जाएगा नया इतिहास

आईपीएल ipl-news-in-hindi ट्रेविस हेड Indian Premier League 2025 फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl जोस बटलर indian premier league
      
Advertisment